सफदरजंग हॉस्पिटल (Photo Credits-ANI Twitter)
सफदरजंग हॉस्पिटल (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के सफदरगंज अस्पताल  (Safdarjung Hospital) में आज सुबह भीषण आग लगने की खबरें सामने आयी है। जानकारी के अनुसार आग पहली मंजिल पर स्थित मेडिसिन डिपार्टमेंट में लगी थी। यह आग आज सुबह साढ़े 6 बजे के आस-पास लगी थी। धीरे-धीरे आग बेकाबू होकर एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई। जिसके बाद आईसीयू वार्ड के 50 मरीजों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है।   

    बता दें कि सफदरगंज अस्पताल की तरफ से एक बयान में कहा गया कि आग सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 9 गाडियां पहुंची थी। काफी मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को बुझा दिया है। 

    दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में लगी भीषण आग-

     वहीं आग लगने की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात यह रही कि आईसीयू वार्ड के 50 मरीजों को समय रहते दुसरे सुरक्षित जगह शिफ्ट कर लिया गया है। फिलहाल आग बुझ गई है। हालांकि कोई इस आग में हताहत नहीं हुआ है।