LNJP Hospital refuses negligence in exchange of two bodies due to same name

Loading

नई दिल्ली. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक और कोविड-सुविधा में सेवारत दो कर्मचारियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। डॉ सुरेश कुमार को 17 मई को दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल की कोविड-19 सुविधा का चिकित्सा निदेशक नियुक्त किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उनके नमूने कल(शुक्रवार) को लिए गए थे। आज उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो अन्य कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित सुविधाओं वाले एलएनजेपी अस्पताल में संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है और पूरे देश में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली स्वास्त्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार इस अस्पताल में फिलहाल 607 संक्रमित मरीज भर्ती हैं जबकि 28 आईसीयू में हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामलों को आंकड़ा 17,000 पार कर गया है जिनमें से 398 लोगों की मौत हो चुकी है।(एजेंसी)