People were upset with the humidity on Independence Day due to cloudy Delhi

Loading

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह बादल छाए रहने से स्वतंत्रता दिवस मना रहे लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ा । मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत पर पहुंच गया । लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए आगंतुकों को आदिवासी कलाकारों द्वारा बनाये गए हाथ के पंखों का सहारा लेते हुए देखा गया।

बारिश की संभावना के मद्देनजर आगंतुकों को रेनकोट भी दिए गए थे । मौसम विभाग ने शनिवार को शहर में बादल छाए रहने और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान जताया है । राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को इस मानसून की सबसे ज्यादा बारिश हुई । इससे शहर के कई हिस्सों में जल जमाव हो गया और यातायात पर असर पड़ा ।