gun
Representative Photo

Loading

नयी दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी थाने में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपने एक साथी से तीखी नोकझोंक के बाद उस पर कथित रूप से गोली चला दी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात की है जब कांस्टेबल आमोद भड़ाना ड्यूटी करके थाने लौटे।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) अमित शर्मा ने बताया कि जब भड़ाना खाना खा रहे थे तो कांस्टेबल रवींद्र नागर ने करीब 10.30 बजे कमरे में प्रवेश किया। किसी बात पर उनकी बहस हो गयी, जिसके बाद नागर ने अपनी सर्विस पिस्तौल निकाली और भड़ाना पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि गोली भड़ाना की छाती में लगी और वह गिर गये।

उन्हें स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। उन्होंने बताया कि भड़ाना का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक नागर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे जांच चल रही है। (एजेंसी)