coronavirus

    Loading

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की चौथी लहर कहर ढा रही हैं। पिछले 24 घंटे में आए मामलों ने अब का के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) द्वारा जारी किये आकड़ो के अनुसार पहली बार पिछले 24 घंटे में  28,395 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 223  लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ सप्ताहों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण यहां संक्रमण दर बढ़कर 30 प्रतिशत से ज्यादा हो गई।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,05,541 हो गई है। वहीं अब तक 12,638 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 19,430 लोग ठीक भी हुए हैं। जिसकी संख्या बढ़कर 8,07,328 हो गया है। दिल्ली में अभी भी 85,575 एक्टिव मामले हैं।

    बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में छह दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है। इस दौरान केवल जरुरी वस्तुओं की दूकान को छोड़ कर बाकी सभी तरह की दुकाने बंद रहेगी।