Dengue
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू (Dengue) के 34 मामले सामने आए हैं। सोमवार को जारी दक्षिण दिल्ली नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से 26 जून के बीच डेंगू के मामले, वर्ष 2017 से अब तक सर्वाधिक हैं। वर्ष 2017 में इसी अवधि में 55 मामले सामने आए थे।

    रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 26 जून तक डेंगू के 34 मामले सामने आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में शून्य, फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में 10, मई में 12 और जून में पांच मामले सामने आए।

    रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। इस साल मलेरिया के 11 और चिकनगुनिया के छह मामले सामने आये हैं। (एजेंसी)