दिल्ली | दिल्ली हिंसा LIVE: अजित डोभाल पहुंचे सीलमपुर, हालत का लिया जायजा | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटJanuary, 01 1970

दिल्ली हिंसा LIVE: अजित डोभाल पहुंचे सीलमपुर, हालत का लिया जायजा

ऑटो अपडेट
द्वारा- Amol Patil
रिपोर्टर
13:05 PMMar 14, 2020

दिल्ली पुलिस कमिश्नर

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के भाषण पर दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा: इस पर अभी जांच शुरू है, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रित करना है। हम उन सभी एफआईआर की जांच करेंगे जो दर्ज की गई हैं और अगर कोई मुख्य साजिशकर्ता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

12:57 PMMar 14, 2020

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के भाषण पर दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के भाषण पर दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा

01:49 AMFeb 26, 2020

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के भाषण पर दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के भाषण पर दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा: इस पर अभी जांच शुरू है, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रित करना है। हम उन सभी एफआईआर की जांच करेंगे जो दर्ज की गई हैं और अगर कोई मुख्य साजिशकर्ता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

01:48 AMFeb 26, 2020

दिल्ली पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर: उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पर्याप्त पुलिस बल, सीएपीएफ और वरिष्ठ अधिकारी उत्तर पूर्व जिले में तैनात हैं। जिले के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू।

01:48 AMFeb 26, 2020

गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल के अधिकारी ने कहा "कल से अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं."

गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल के अधिकारी ने कहा "कल से अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं."

01:47 AMFeb 26, 2020

डीसीपी नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली

डीसीपी नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली: अशोक विहार इलाके में एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने के बारे में कुछ गलत सूचना / समाचार प्रसारित किए गए हैं। यह स्पष्ट करना है कि अशोक विहार के क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। कृपया झूठी जानकारी न फैलाएं।

01:46 AMFeb 26, 2020

दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन रोड प्रदर्शनकारियों से खाली कराया. वहीँ उपद्रव करने वालों को तुरंत गोली मारने का आदेश दिया गया हैं.

दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन रोड प्रदर्शनकारियों से खाली कराया. वहीँ उपद्रव करने वालों को तुरंत गोली मारने का आदेश दिया गया हैं.

01:45 AMFeb 26, 2020

सरकार ने निजी समाचार चैनलों को दिए निर्देश.

सरकार ने निजी समाचार चैनलों को दिए निर्देश.

01:44 AMFeb 26, 2020

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल

दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद सीलमपुर में पुलिस उपायुक्त उत्तर-पूर्व के कार्यालय से रवाना हुए।

01:41 AMFeb 26, 2020

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सतीश गोलछा

1. 05 AM: दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सतीश गोलछा: प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन छोड़ दिया है और मौजपुर चौक भी साफ है। अब, 66 फूटा रोड सभी प्रदर्शन कारियों से छुट चूका हैं. 

Loading

नई दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में शुरू प्रदर्शन अब हिंसा तक पहुँच चूका हैं. पिछले दो दिनों से शुरू हिंसा रुकने की जगह और हिंसक होगई हैं. पिछले दिनों जाफराबाद और मौजपुर में उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया हैं. नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. रविवार से शुरू हिंसा में अब तक एक पुलिस वाले सहित 13 लोगों की मौत होगई हैं. वहीँ 200 से ज्यादा लोग घायल होगए हैं. मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के करवाल नगर, चाँदबाग में हिंसा हुई जिसको देखते हुए 10 जिलो में कर्फ्यू लगा दिया हैं.

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.