delhi, Delhi Air Pollution
दिल्ली वायु प्रदूषण

Loading

नयी दिल्ली. मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली (Delhi)  में पिछले 11 दिन से बारिश नहीं हुई है, जबकि मानसून अभी खत्म नहीं हुआ है।

सफदरजंग वेधशाला ने आठ सितम्बर को 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी। बारिश में कमी के कारण पिछले कुछ दिनों में तापमान में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को शहर के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सितम्बर में दिल्ली में अभी तक 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने सामान्य 94.9 मिमी की तुलना में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है।