racist-remarks-often-hurled-at-players-in-australia-and-south-africa-it-must-stop-gautam-gambhir
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party) के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उनसे कोरोना संकट के समय मुफ्त में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली फैबीफ्लू टैबलेट (Falbiflu Tablet) की मुफ्त वितरण पर जवाब मंगा है। 

    दिल्ली पुलिस से मिले नोटिस पर गंभीर ने कहा, “मैं हर जानकारी पुलिस से साझा करूँगा। मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं केसाथ दिल्ली और उसके लोगों की सेवा करता रहूंगा।”

    ज्ञात हो कि, कोरोना वायरस की दूसरी वेव के वजह से राजधानी दिल्ली में हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए थे। लोगों को दवाइयों और ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई। इस दौरान गौतम ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना से पीड़ित लोगों को मुफ्त में फैब्रीफ्लू टैबलेट बंटी थी, जिसपर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सांसद पर दवाइयों का भंडारण करने का आरोप लगते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था।