Fire at a University of Saudi Arabia near Yemen border
Representative Image

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के कीर्ति नगर (Kirti Nagar) क्षेत्र में बुधवार देर रात को आग (Fire) लग गई जिससे कम से कम 50 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 40 मिनट पर मिली और तत्काल 12 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि 50 झोपड़ी जलकर खाक हो गई । कई एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया था इसलिए आग बुझाने में समय लगा। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामान का भारी नुकसान हुआ है। एक अन्य घटना में दक्षिण पूर्वी दिल्ली में गोविंदपुरी इलाके में स्थित एक दुकान में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अनुसार आग लगने की सूचना तड़के चार बजकर 46 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दुकान बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।