corona
File Photo

Loading

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. रोजाना आने वाले नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. जिसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पहली बार दिल्ली के अंदर एंटीजेन से ज्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को दी.

गृहमंत्रालय ने कहा, “दिल्ली में पहली बार आरटी-पीसीआर परीक्षणों की संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से अधिक हो गई है. 250 वेंटिलेटर डीआरडीओ अस्पताल में वितरित किए गए और स्थापित किए जा रहे हैं. दिल्ली में घर-घर सर्वे शुरू. 20.11.20 को 3,70,729 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है.”

एम्स 207 डॉक्टरों की करेगा भर्ती

वहीं देश की सबसे बड़ा चिकिस्तक संस्थान एम्स ने अतिरिक्त 207 जूनियर निवासी डॉक्टरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

400 ICU बेड बढ़ाए गए  

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “हमने बेडों की संख्या बढ़ाकर 17,592 कर दी है. लगभग 7700 बेड अभी खाली हैं, 9500 भरे हुए हैं। पिछले 3-4 दिन में 400 ICU बेड बढ़ाए गए हैं, आगे और ICU बेड बढ़ाने की संभावना है.”

संक्रमितों की संख्या 5,23,117 हुई 

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तीसरी लहर आने के बाद नए मामलों में वृद्धि देखी गई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,23,117 हो गई है. जिसमें 4,75,106 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 8,270 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी 39,741 एक्टिव मामले हैं.