प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (डीएसजीएमसी) ने अपनी लंगर सेवा फिर से शुरू कर दी है और इस बार उन परिवारों को भी भोजन पहुंचाया जा रहा है जिनमें कोरोना वायरस संक्रमित हैं और अपने लिए भोजन नहीं बना सकते। डीएसजीएमसी ने मंगलवार को यह घर पहुंच सेवा शुरू कर दी है। उसने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं जिन पर फोन करके लोग घरों तक खाना मंगा सकते हैं।  

    डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उन परिवारों को खाना पहुंचा रहे हैं जिनमें कोविड-19 रोगी हैं और अपने लिए भोजन नहीं पका सकते। ऐसे परिवारों के लिए पोषक और स्वादिष्ट भोजन पैक किया जा रहा है और हमारी टीम पीपीई किट आदि पहनकर भोजन के पैकेट पहुंचा रही है।”  

    डीएसजीएमसी इस तरह की होम डिलीवरी के अलावा प्रवासी श्रमिकों समेत गरीब परिवारों को भी लंगर पहुंचा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘एक लाख हो या दो लाख, हम रोजाना इतने लोगों को लंगर पहुंचाने को तैयार हैं और उसी हिसाब से हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।” (एजेंसी)