Corona Death
PTI Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 135 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 (COVID-19) से सात और लोगों की मौत हो गई। मृतकों की उक्त संख्या एक अप्रैल के बाद सबसे कम है।

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 0.18 प्रतिशत रह गई है। शहर में अब तक महामारी से 24,907 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में तीन अप्रैल को कोविड-19 से 10 मौतें हुई थीं। बुधवार को संक्रमण के 212 मामले सामने आए थे और 25 मरीजों की मौत हो गई थी।

    शुक्रवार को संक्रमण के मामले घटकर 165 रह गए, 14 मरीजों की मौत हुई और संक्रमण की दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई।