Jama Masjid will remain closed, people are following lockdown guidelines
File Photo

Loading

नई दिल्ली/ रांची. कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच ईद-उल-फितर के मौके पर सोमवार को प्रतिष्ठित जामा मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगी। मौजूदा प्रतिबंधों की उपस्थिति में, ईद के दौरान देखा जाने वाली सामान्य चहल पहल बाजारों में नहीं दिख रही है। 

बाजार में मौजूद कुछ मेहंदी कलाकारों ने बताया कि  लॉकडाउन के कारण उन्हें इस ईद कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि “पहले ईद पर बहुत काम हुआ करता था लेकिन इस बार कोई ग्राहक नहीं हैं। लॉकडाउन ने हमारी आय पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।”

इस बीच, रांची में लोगों ने कहा कि वे सभी लॉकडाउन दिशानिर्देशों और मानदंडों को ध्यान में रखते हुए ईद मनाएंगे। एक स्थानीय ने कहा, “हम सामाजिक दूरियों के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अदा करेंगे। हम लॉकडाउन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।”