Delhi
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश होने के कारण शहर में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस बना रहा जो इस मौसम में औसत से चार डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

    अधिकारियों के अनुसार अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहने और दिन के दौरान बादल छाये रहने तथा हल्की बारिश का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आज सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गयी।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 65 रहा। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।