Corona Virus

    Loading

    नयी दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री (Environment minister) गोपाल राय (Gopal Rai) ने मंगलवार को कहा कि आप सरकार लॉकडाउन (Government Lockdown) लगाने पर विचार नहीं कर रही है और वह अन्य विकल्पों पर गौर कर रही है। राय ने यह भी कहा कि केंद्र को कोरोना वायरस (Corona Virus) के टीके का निर्यात रोक देना चाहिए और टीकाकरण (Vaccination) सभी के लिए खोल देना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, दिल्ली सरकार सभी विकल्पों एवं विचारों पर गौर कर रही है । रात के कर्फ्यू (Curfew) की कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश (Curb) लगाने में भूमिका तो है लेकिन सरकार पूरी तरह उसपर ही निर्भर नहीं है।

    उन्होंने कहा, हम लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि हम अन्य वैकल्पिक उपायों से भी उसके प्रसार को रोक सकते हैं। राय ने कहा कि केंद्र सरकार को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए टीकाकरण सभी के लिए खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र ने अपने लोगों को टीका लगाने के लिए मापदंड तय कर दिये हैं जबकि वह टीके का अन्य देशों को निर्यात कर कर रहा है।

    दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यहां मंगलवार को रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लगाया।