लालकिले के गुंबद पर चढ़ने वाले जसप्रीत सिंह को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Loading

    नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन लालकिले पर हिंसा (Red fort Violence) करने वाले उपद्रवियों पर धरपकड़ करने में दिल्ली पुलिस लगी हुई है। सोमवार को पुलिस ने लालकिले की गुंबद पर स्टील का रॉड लेकर चढ़ने वाले वाले जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे दिल्ली (Delhi) के स्वरुपनागर (Swarupnagar) से गिरफ्तार किया है। 

    ज्ञात हो दिल्ली पुलिस ने लाल किले हिंसा मामले पर अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चूका है जिसमें अभिनेता दीप सिद्धू, मनिंदर सिंह इक़बाल सिंह जैसे उप्रवाकारी शामिल है। सभी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

    पुलिस ने 200 लोगों की तस्वीर की जारी 

    दिल्ली पुलिस ने लाला किले पर हिंसा करने में शामिल उपद्रवकारियों की तस्वीर जारी की है। पुलिस ने अभी तक कुल 220 लोगों की तस्वीर जारी की है, जिसमें से चार से ज्यादा लोगों को पकड़ गया है। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि बड़ी सावधानी और जांच के बाद ही तस्वीरे जारी कर रही है। इसके लिए पुलिस ने हज़ारो की संख्या में वीडियो की जांच कर रही है

    मनिंदर के पीछे खड़ा था जसप्रीत 

    जसप्रीत लालकिले में हुई हिंसा में शामिल था। वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाली जगह पर तलवारबाजी करने वाले मनिंदर के पीछे खड़ा था। साथ ही वह किले के दो गुमबदो में से एक पर स्टील की रॉड लेकर चढ़ा और उसे हिला रहा था