Delhi Women Commission sent notice to police on finding rotten corpse of old woman

Loading

नयी दिल्ली.  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी की कोविड-19 से मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा, उत्तरी निगम के एक स्कूल की प्रधानाचार्य में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जोकि भोजन वितरण केंद्र में कार्यरत थीं। एसडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मचारी बदरपुर क्षेत्र के वार्ड-95 में तैनात था। वह मधुमेह से ग्रस्त था। कर्मचारी को पहले लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और बाद में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य के संपर्क में आए नौ लोगों को पृथक-वास में भेजा गया है और स्कूल को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ” प्रधानाचार्य को 17 दिन के लिए घर में ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। हम लगातार उनके संपर्क में हैं। उन्होंने आखिरी बार 27 मई को ड्यूटी की थी।”