Rain forecast in many parts of Rajasthan in the next 48 hours, know the weather condition in the state
प्रतिकात्मक तस्वीर

Loading

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में रात को चली तेज हवाओं और बारिश से पारा कई डिग्री लुढ़क गया और रविवार सुबह मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार दिन भर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 33.6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की, पालम वेधशाला में 48.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

वहीं लोधी रोड, आयानगर और रिज स्थित मौसम केंद्रों पर क्रमश: 38.2 मिमी, 35.2 मिमी और 46.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 15 मिमी से कम बरसात को मामूली, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच बारिश को मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है। दिल्ली में आर्द्रता का स्तर भी 100 फीसदी पर पहुंच गया। मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन से चार दिन तक और बारिश का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक गिर सकता है। दिल्ली में 25 जून को मानसून आ गया था। इस बार राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बारिश का अनुमान है।