Wine should be sold only after scanning it properly: Delhi government told shopkeepers

Loading

नयी दिल्ली.  दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी शराब की दुकानों को निर्देश दिया है कि शराब की शत प्रतिशत बिक्री उचित तरीके से स्कैन करके ही की जाए। आबकारी विभाग को पता चला कि शराब की दुकानों पर केवल 10 से 15 प्रतिशत माल स्कैन करके बेचा जा रहा है जो आदेश का पूर्णतया उल्लंघन है। इसके बाद दिशानिर्देश जारी किया गया। सरकार शासित चार निगमों को जारी निर्देश में विभाग ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था से गलत दैनिक जानकारी मिलती है जो उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हर बोतल पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाने के बाद मांगी है। विभाग ने कहा कि कई स्तरों पर ग्राहकों से तय मूल्य से अधिक कीमत वसूले जाने की शिकायतें मिल रही हैं। सरकार ने हाल ही में 66 निजी दुकानदारों को शराब की बिक्री पुन: शुरू करने का आदेश दिया था जो राजधानी में विदेशी और देशी शराब बेचते हैं। इससे पहले सरकारी एजेंसियों द्वारा संचालित करीब 172 दुकानों को चार मई से खोलने की अनुमति दी गयी थी। शहर में शराब की करीब 300 और दुकानें ऐसी हैं जो जल्द फिर से खुलेंगी। (एजेंसी)