GST
File Photo

Loading

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) से आर्थिक संकट से जूझ रही भारत सरकार (India Government) के लिए गुरुवार को थोड़ी राहत भरी ख़बर आई है. अगस्त की तुलना में सितंबर माल और सेवा कर (Goods and Service tax) का संग्रह बढ़कर 95,480 करोड़ हो गया है. पिछले महीने जीएसटी का संग्रह एक प्रतिशत कम 86,449 करोड़ रुपए थे. 

सरकार द्वारा जारी किए आकड़ो के अनुसार, “सितंबर, 2020 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 95,480 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 17,741 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 23,131 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 47,484 करोड़ रुपये है. भारत सरकार ने नियमित निपटान के रूप में IGST से 21,260 करोड़ रुपये CGST और 16,997 करोड़ रुपये SGST को दिए हैं.”

पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत ज्यादा
सरकार ने कहा, “सितंबर 2020 में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व, सीजीएसटी के लिए 39,001 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 40,128 करोड़ रुपये है. पिछले वर्ष के समान महीने में राजस्व जीएसटी राजस्व से 4% अधिक है.”