Exim Bank gives $ 100 million loan facility to Mauritius

    Loading

    नई दिल्ली. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export-Import Bank of India) ने भारत की तरफ से रक्षा संबंधित उत्पादों की खरीद के लिये मॉरीशस को 10 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी है। एक्जिम बैंक (Exim Bank) ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत सरकार (Government of India) की तरफ से उसने मॉरीशस को 10 करोड़ डॉलर की कर्ज सुविधा दी है। यह ऋण सुविधा भारत से रक्षा उत्पादों की खरीद के लिये दी गयी है।

    ऋण सुविधा (Loan Facility) समझौता 19 फरवरी को हुआ। मॉरीशस के वित्त (Mauritius Minister of Finance), आर्थिक नियोजन एवं विकास मंत्री रेंगनादेन पदाची (Economic Planning and Development Rengnaden Padachi) और एक्जिम बैंक के मुख्य महाप्रबंधक गौरव सिंह भंडारी ने समझौते का आदान-प्रदान किया। इसके साथ एक्जिम बैंक मॉरीशस को कुल 76.48 करोड़ डॉलर की छह ऋण सुविधाएं दे चुका है।(एजेंसी)