Gold-Silver Price Hike
सोने-चांदी की कीमत हुई महंगी (File Photo)

    Loading

    नयी दिल्ली. वैश्व़िक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 388 रुपये गिरकर 47,917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,870 डॉलर और 27.35 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष (जिंस) नवनीत दमाणी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सकारात्मक आंकडे आने के बाद सोना करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। बहरहाल, अब मई के गैर- कृषि पेरोल आंकड़ों की प्रतीक्षा की जा रहे हैं। (एजेंसी)