Rupee gained 11 paise in early trade

    Loading

    मुंबई: विदेशी मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर (Dollar) में नरमी बने रहने के बीच घरेलू शेयर बाजार (Domestic Share Market) में तेजी रहने से शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये (Rupee) को बल मिला और इसकी विनिमय दर 29 पैसे सुधरकर 72.83 (अनंतिम) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। सुबह डालर 72.98 पर खुला और दिन में इसमें 72.83-73.09 के बीच बढ़ देखी गई। कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद से 29 पैसे मजबूत हो 72.83 रुपये प्रति डॉलर रही। 

    बृहस्पतिवार को डॉलर का बंद भाव 73.12 था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत घटकर 89.71 रह गया। डॉलर इंडेक्स में गिरावट कायम है और कम से कम निकट भविष्य में इसमें तेजी लौटने की संभावना नजर नहीं आती।

    वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.95 प्रतिशत बढ़कर 65.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 975.62 अंक बढ़कर 50,540.48 अंक पर बंद हुआ। बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शेयर बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 71.04 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। (एजेंसी)