Rupee
File Photo

    Loading

    मुंबई. घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 24 पैसे टूटकर 74.33 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते चिंता बढ़ी है और विदेशी कोषों की बिकवाली से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।  

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.25 पर खुली, और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 74.33 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 24 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.09 पर बंद हुआ था।  

    इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 91.33 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.46 डालर प्रति बैरल पर था। (एजेंसी)