Rupees

    Loading

    मुंबई: वैश्विक मुद्राओं (Global Currencies) के मुकाबले डॉलर (Dollar) की नरमी के बीच रुपये (Rupee) की विनिमय दर (Exchange Rate) शुक्रवार को प्रति डॉलर 13 पैसे मजबूत होकर 73.29 (अनंतिम) पर बंद हुई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर सुबह 73.41 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 73.22 से 73.41 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हो 73.29 प्रति डॉलर पर बंद हुई। 

    बुधवार को डॉलर का बंद भाव 73.42 था। बृहस्पतिवार को बाजार ईद के अवसर पर बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डालल सूचकांक 0.23 प्रतिशत गिरकर 90.54 पर था। वैश्विक कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव एक प्रतिशत चढ़कर 67.72 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

    घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 41.75 अंक यानी 0.86 प्रतिशत सुधर कर 48,732.55 पर और एनएसई निफ्टी 18.70 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 14,677.80 अंक पर बंद हुआ। विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में बिकवाल बने हुए है। उन्होंने बुधवार को बाजार में 1,260.59 करोड़ रुपये की शुद्ध बकवाली की थी। (एजेंसी)