100-rupees

    Loading

    मुंबई: प्रमुख विदेशी मुद्राओं (Major Foreign Currencies) के समक्ष अमेरिकी डॉलर (Dollar) के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार (Domestic Share Market) में तेजी के बीच विदेशी विनिमय बाजार (Foreign Exchange Market) में रुपये (Rupee) में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को तेजी बनी रही। जिससे रुपये की विनिमय दर 17 पैसे की मजबूती के साथ प्रति डॉलर 73.05 पर बंद हुई। यह सात सप्ताह का रुपये का सबसे मजबूत स्तर है।

    अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर सुबह 73.18 रुपये पर खुला। दिन में रुपया-डॉलर विनिमय दर 72.95 से 73.18 के बीच घूमने के बाद अंत में पिछले बंद के मुकाबले 17 पैसे की मजबूती के साथ 73.05 पर बंद हुई। यह रुपये का सात सप्ताह का उच्चतम स्तर है। सोमवार को डॉलर 73.22 पर बंद हुआ था। (एजेंसी)