Silver futures fall in sluggish demand

Loading

नई दिल्ली. कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया। इससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी (Sliver) वायदा कीमत 956 रुपये की हानि के साथ 64,236 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी (Sliver) के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 956 रुपये यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,236 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,509 लॉट के लिये कारोबार हुआ। हालांकि वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.42 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।(एजेंसी)