Rupee gained 10 paise to Rs 73.20 per dollar in early trade

    Loading

    मुंबई: अमेरिकी मुद्रा (American Currency) के मुकाबले रुपये के शुरुआती कारोबार में गिरावट से उबरने के बाद मंगलवार को रुपये की विनिमय दर (Exchange Rate) एक पैसे मजबूत होकर 73.34 (अनंतिम) प्रति डॉलर (Dollar) पर बंद हुई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर- रुपया (Rupee) दर 73.47 पर खुली। दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 73.53 तक नीचे गई। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.34 रुपये प्रति डॉलर थी। यह रुपये में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की मजबूती दर्शाता है। सोमवार को डॉलर का बंद भाव 73.35 रुपये रहा था।    

    इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत घटकर 90.14 रहा। घरेलू शेयर बाजारों में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 340.60 अंक लुढ़कर 49,161.81 अंक पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले निवेशकों की निवेश की भावना को प्रभावित कर सकते हैं।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,29,942 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,92,517 हो गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 583.69 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66 प्रतिशत घटकर 67.87 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। (एजेंसी)