Rupee
File Photo

    Loading

    मुंबई: कोविड-19 के बढ़ते मामलों और देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगाए जाने की आशंकाओं के चलते निवेशकों (Investors) की झल्लाहट बढ़ने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Foreign Currency Exchange Market) में सोमवार को अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 52 पैसे गिरकर 74.87 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange Market) में, डॉलर के मुकाबले रुपया 74.80 पर खुला और कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.79 और नीचे में 75.05 के बीच घटता बढ़ता रहा।

    लेकिन अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट दर्शाता 74.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.11 रह गया।

    बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Market) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सोमवार को 882.61 अंक की गिरावट के साथ 47,949.42 अंक पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जहां उन्होंने शुक्रवार को 437.51 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। (एजेंसी)