CAT 2020: कैट परीक्षा के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, जानें डिटेल

Loading

आईआईएम कैट 2020 (IIM CAT 2020) की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले इसकी अंतिम तारीख  16 सितंबर थी जिसे बढ़कर  23 सितंबर कर दिया गया है। इच्छुक कैंडिडेंट आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस साल कैट की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 29 नवंबर, 2020 को आयोजित की गई है। परीक्षा जनवरी 2021 के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद की जा रही है। 

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू हुई: 5 अगस्‍त 2020

आवेदन की आखिरी तारीख: 16 सितंबर 2020

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 29 अक्‍टूबर 2020

परीक्षा आयोजित करने की तारीख: 29 नवंबर 2020

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – iimact.ac.in – पर जाएं। 
  • एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा. जरूरी सूचना डालें। 
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें। 
  • मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा। 
  • अपना एकेडमिक क्वालीफिकेशन डालें और सब्मिट करें। 
  • अगर आप नए कैंडीडेट हैं तो होम पेज पर रजिस्टर टैब पर क्लिक करें. अगर पहले से अकाउंट है तो लॉगइन करें। 
  • एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा. यहां जरूरी सूचना डालें। 
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सतर्क हो के डालें। 
  • आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा। 
  • ओटीपी डालकर आगे बढ़ें, अपने डॉक्युमेंटस अपलोड करें। 
  • अपने एकेडमिक क्वालीफिकेशन डाल के सब्मिट करें। 
  • अपना वर्क एक्सपीरिएंस डालें। 
  • जिस प्रोग्राम के लिए एनरोल करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 
  • अप्लीकेशन फीस पेमेंट करें। 

चयन प्रक्र‍िया

CAT 2020 exam के जारी होने के बाद, आईआईएम की वेबसाइट पर चुने गए उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार पत्र भेजेगा। शॉर्टलिस्टिंग के लिए मानदंड आईआईएम में भिन्न हैं। इस प्रक्रिया में लिखित योग्यता परीक्षा (WAT), समूह चर्चा (जीडी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं।