IIM CAT 2020: 29 नवंबर को होगी CAT परीक्षा, गाइडलाइंस जारी

Loading

नई दिल्ली. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट, (Common Admission Test, CAT) की परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए बहुत कम दिन बचे हुए हैं, छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना के चलते स्टूडेंट्स को गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है।  

गौरतलब है कि, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए CAT परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे के बीच आयोजित होगी।

गाइडलाइंस

  • कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में अपना आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट कैरी कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए दिए गए टाइम से आधे घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।
  • परीक्षा के दौरान कोरोना के लिए अंडरटेकिंग फॉर्म भी ले जाना होगा।
  • परीक्षा के बाद परीक्षा सेंटर में मौजूद इनविजिलेटर को साइन किया हुआ CAT एडमिट कार्ड सौंप दें।
  • परीक्षा में एक से ज्यादा बार शामिल होने से बचें। कई बार परीक्षा में शामिल होने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया जाएगा।
  • परीक्षा के दौरान की-बोर्ड का उपयोग न करें, यह आपके कंप्यूटर सिस्टम को लॉक कर देगा।
  • एग्जाम हॉल में ज्वेलरी या मोटे तलवे वाले जूते / जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर न जाएं।
  • मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स और काले चश्मे का उपयोग न करें।