पिछले साल के मुकाबले कैसा रहा ट्रांसजेंडर का प्रदर्शन

Loading

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक श‍िक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को दसवीं का रिजल्ट जारी किया। CBSE की आध‍िकारिक वेबसाइट के जरिये जारी आकड़ों के मुताबिक इस साल ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 15.79 फीसदी गिरा है। जहाँ पिछले साल यानी 2019 में 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर कैटिगरी के छात्र पास हुए थे, वहीं इस साल ये प्रतिशत गिरकर 78.95 पहुंच गया है। 

वंही आंकड़ों की बात करें तो 2019 में भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा, लेकिन तब ये अंतर इतना नहीं था, जितना इस साल आया है। साल 2019 में 92.45 फीसदी लड़कियां और 90.14 लड़के पास हुए थे, वहीं इस साल लड़कों का पास प्रतिशत बीते साल जितना ही 90.14 रहा है। 

दसवीं का रिजल्ट जारी होने के मौके पर CBSE के अध्यक्ष, मनोज अहुजा ने ट्विटर के जरिये सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई। विद्यार्थियों के लिए, सेकेंडरी से सीनियर सेकेंडरी में आरोहण एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि आप व्यावसायिक और शैक्षणिक दोनों के अनेक विषयों में से चुनाव कर सकते हैं। आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएं”