Female students topped in 10th exam in Odisha

Loading

नयी दिल्ली. द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईसीएसई) (The Council for the Indian School Certificate Examinations)(CICSE)छह से नौ अक्टूबर तक 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बोर्ड के मुताबिक परिणाम 17 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

सीआईसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून (Gerry Arathoon) ने कहा, “अभ्यर्थी भीड़ से बचने और सुगम प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। उनके लिये मास्क और सैनिटाइजर ले जाना आवश्यक है जबकि दस्ताने का उपयोग वैकल्पिक है।” बोर्ड ने जुलाई में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे, लेकिन असाधारण परिस्थितियों के कारण इस साल मेधा सूची नहीं लाने का फैसला किया। बोर्ड के अनुसार 10वीं कक्षा में 99.34 प्रतिशत जबकि 12वीं कक्षा में 96.84 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।(एजेंसी)