इसरो साइबर स्पेस प्रतियोगिता के टॉप-10 में सरकारी स्कूल के 2 छात्र शामिल

Loading

नयी दिल्ली. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia, Deputy Chief Minister) ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के उन दो छात्रों से शुक्रवार को मुलाकात की जिन्होंने अखिल भारतीय इसरो साइबर स्पेस (ISRO Cyberspace competition) निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहले दस में स्थान प्राप्त किया है। इसरो साइबर स्पेस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पश्चिम विहार स्थित आरपीवीवी स्कूल के छात्र वरुण कुमार वर्मा ने तीसरा और शारदा सेन (Varun Kumar Verma, Sharda Sen) राजकीय कन्या सर्वोदय विद्यालय (एसएसआरकेवी) की छात्रा मनीषा रैकवार ने सातवां स्थान प्राप्त किया है।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार वर्मा ने सिसोदिया से कहा कि वह वैज्ञानिक बनना चाहता है और रैकवार ने कहा कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। सिसोदिया ने कहा, “हमें विज्ञान के क्षेत्र में और अधिक कार्यक्रम आयोजित कराने चाहिए जिसमें न केवल भारत बल्कि विश्व भर के छात्र भाग ले सकें।” उन्होंने कहा, “इसके लिए दिल्ली सरकार अखिल भारतीय कार्यक्रम आयोजित करने का लगातार प्रयास करेगी ताकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे देश को विज्ञान के क्षेत्र में आगे ले जा सकें।”(एजेंसी)