दिल्ली के स्कूलों में 30 करोड़ बच्चे सुनेंगे कहानियां, सिसोदिया ने लांच किया वेब पोर्टल

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को एक पोर्टल की शुरुआत की जिस पर कम से कम 30 करोड़ बच्चे कहानियां पढ़ सकते हैं। सिसोदिया ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि बच्चों में शुरुआती उम्र से ही कहानियां पढ़ने की आदत डाली जाए। उन्होंने कथा के नए पोर्टल की शुरुआत करते हुए कहा कि कहानियां बच्चों को दिमाग विकसित करने और उनकी पढ़ने की क्षमता विकसित करने में मदद करती हैं।

सिसोदिया ने कहा, “यही वजह है कि हमने ‘चुनौती’ (Chunauti) और ‘मिशन बुनियाद’ (Mission Buniyaad) जैसी योजनाओं के जरिये दिल्ली सरकार के स्कूलों (Delhi government schools) में बच्चों के पढ़ने का स्तर सुधारने के लिये कहानियों का इस्तेमाल किया। कथा इंस्टीट्यूट ने इन प्रयासों में काफी योगदान दिया।” उन्होंने एक डिजिटल कार्यक्रम में कहा, “इस नए ई-पोर्टल (Katha’s new reading portal) की शुरुआत के साथ यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह सिर्फ भारत में ही उपलब्ध नहीं होगा बल्कि दुनिया भर के बच्चे इसका उपयोग कर सकेंगे…कोविड-19 के मौजूदा संकट के दौरान यह विशेष रूप से उपयोगी हैं।”(एजेंसी)