DU के चार कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए मिली 19 करोड़ की मंजूरी

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi govt) ने उसके द्वारा वित्तपोषित दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के चार कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए सोमवार को 19 करोड़ रुपये से अधिक राशि की मंजूरी दी। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। यह राशि अदिति महाविद्यालय (Aditi Mahavidyalaya), भगिनी निवेदिता कॉलेज (Bhagini Nivedita College), शहीद सुखदेव कॉलेज (Shaheed Sukhdev College) ऑफ बिजनेस स्टडीज और डॉ बीआर अंबेडकर कॉलेज के लिए मंजूर की गई।

उच्च शिक्षा उपनिदेशक नरेन्द्र पासी ने आधिकारिक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों के कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए 19.40 करोड़ रुपये और वेतन के अतिरिक्त मदों के लिए 1.675 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी गई है। हालांकि, यह फैसला भी कॉलेजों के लिए धन जारी करने को लेकर आम आदमी पार्टी की व्यवस्था के साथ असहमत दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डीयूटीए) को संतुष्ट नहीं कर पाया।(एजेंसी)