DSGMC ने सिख छात्रों के लिए सिविल सेवा प्रशिक्षण अकादमी शुरू की

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) (DSGMC)ने सिविल सेवाओं (Civil Service) की परीक्षा की तैयारी कर रहे सिख छात्रों(Sikh Students) को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए एक अकादमी की शुरुआत की है। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि गुरु तेग बहादुर अकादमी देश में यूपीएससी परीक्षा के लिए विशेष रूप से सिख छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने वाला ऐसा पहला संस्थान होगा।

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष और समाजसेवी विक्रम साहनी की अध्यक्षता में अकामदी की स्थापना की गयी है। अकादमी में सिख छात्रों को निशुल्क आवास सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सिरसा ने कहा कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके सिख अभ्यर्थी स्वत: ही आवासीय कोचिंग के पात्र होंगे। अकादमी में पहला कोचिंग सत्र दिसंबर के अंत तक शुरू हो सकता है और आवेदन, काउंसलिंग तथा छात्रों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।(एजेंसी)