दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की टेंटेटिव डेट, 2 अगस्त से शुरूहोंगे ग्रेजुएट एडमिशन प्रोसेस

    Loading

    नयी दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) (Delhi University) दो अगस्त से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया (DU Admission 2021) शुरू करेगा। कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी (PC Joshi) ने शनिवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी।

    स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 अगस्त और स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 31 अगस्त है। जोशी ने कहा, ‘‘हमने अपनी शिक्षा समिति की एक गहन बैठक की है और अब इस शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश की तारीखें लेकर आए हैं।” उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।(एजेंसी)