JEE mains
File Photo

Loading

नयी दिल्ली. देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले (Engineering entrance Exam) के लिये होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मुख्य (Joint Entrance Exam)(JEE)-Main,को जनवरी के बजाय फरवरी में कराया जा सकता है। अधिकारियों ने यह बात कही है। कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों और इस साल के लिये अभी भी चल रही दाखिला प्रक्रिया के चलते यह फैसला लिया जा सकता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अब भी जारी है, लिहाजा 2021 की जेईई-मुख्य परीक्षा को फरवरी में कराए जाने पर विचार चल रहा है। इससे उन छात्रों को फायदा होगा, जो पिछली परीक्षा में प्राप्त अंकों या उन कॉलेजों से संतुष्ट नहीं हैं, जहां उन्हें दाखिला मिल रहा है।” अधिकारी ने कहा, ”कोरोना वायरस के बढ़ते मामले भी एक वजह हैं।” (एजेंसी)