File Photo
File Photo

    Loading

    नोएडा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डीपी यादव (Former MP DP Yadav) ने ऐसे 60 बच्चों की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है जिन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus)के कहर के दौरान अपने अभिभावकों को खो दिया। उन्होंने इन बच्चों की उच्च शिक्षा में मदद करने का भी आश्वासन दिया है।

    सर्फाबाद गांव स्थित यदु पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यादव ने 60 बच्चों की फीस स्कूल की प्राचार्य मृणालिनी सिंह को सौंपी। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा (Class 12th) के बाद भी अगर उच्च शिक्षा के लिए इन बच्चों को मदद की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए भी वह तत्पर रहेंगे। यादव ने कहा कि वह नहीं चाहते कि कोई भी बच्चा शिक्षा के लिए संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे की शिक्षा आर्थिक तंगी के कारण रुक रही है तो ऐसे बच्चों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार हैं।(एजेंसी)