( Photo | EPS)
( Photo | EPS)

Loading

कोच्चि. केरल (Kerala)के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने राज्य के 10 हजार प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में प्रशासनिक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग (Free IAS Coaching Scheme) देने की योजना की शुरुआत शनिवार को की। ‘एक स्कूल, एक आईएएस’ (One School, One IAS) कार्यक्रम को विधिक इरुडाइट फाउंडेशन प्रायोजकों की मदद से से लागू करेगा।

इस मौके पर खान ने कहा, ‘‘उच्च शिक्षा के इस मंच से बच्चों को अपनी भविष्य की योजना के लिए खुद को पूरी तरह से ढालने और ज्ञान को विस्तार देने का मौका मिलेगा।” अभिनेत्री मंजू वरियर ने फाउंडेशन की छात्रवृत्ति योजना की प्रशंसा करते हुए पहले प्रायोजक बनने की घोषणा की। इसके तहत वह 10 छात्राओं को प्रशासनिक सेवा के लिए कोचिंग कराने पर आने वाले खर्च को वहन करेंगी।(एजेंसी)