students
Representative Image

    Loading

    हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) आज यानी कि शुक्रवार को दसवीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा। जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकेगा। दसवीं कक्षा के 3 लाख से अधिक छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। इससे पहले सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहना था कि दसवीं का रिजल्ट 15 जून तक घोषित किया जाएगा। लेकिन अब दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार 11 जून को जारी होने वाला है।

    आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास किया जाएगा। इससे पहले सूबे में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल एवं 22 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन उस वक्त इनको स्थगित कर दिया था और बाद में रद्द कर दिया गया था।

    इन वेबसाइट्स के जरिए चेक करें दसवीं का रिजल्ट

    bseh.org.in 

    indiaresults.com

    examresults.net 

    विद्यार्थी ऊपर दी गई तीन वेबसाइट्स के जरिए दसवीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इनमें एक वेबसाइट bseh.org.in बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है और बाकी की दोनों वेबसाइट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट हैं।

    ऐसे चेक करें रिजल्ट

    • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
    • यहां होम पेज पर आपको दसवीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
    • जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
    • ध्यान रहे कि दसवीं कक्षा का रिजल्ट तभी शो होगा जब जारी होगा।