IDBI Bank net profit up four times to Rs 603 crore in June quarter

Loading

इंडस्ट्रीयल बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के लिए भर्ती करने वाली है। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपकोIDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा। यहाँ जाकर उम्मीदवार अपना आवेदन भरने के बाद जमा कर सकते हैं। वेब साइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार IDBI बैंक ने कुल 61 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन पर जाकर भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ ले।

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने की प्रथम तिथि- 28 नवंबर, 2019 और आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 दिसंबर, 2019।

पदों का विवरण: Specialist Officer- 61 पद

ग्रेड डीजीएम (Grade D)- 02 पद

एजीएम (ग्रेड सी)- 05 पद

मैनेजर (ग्रेड बी)- 54 पद

शैक्षणिक योग्यता: एग्रीकल्चर ऑफिसर (Agriculture Officer)- ICAR की मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एग्रीकल्चर/हॉर्टीकल्चर/वेटेरिनरी साइंस/फिशरीज/डेरी टेक्नोलॉजी एंड एनिमल हस्बेंडरी में 60 फीसद अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री।

फैकल्टी- व्यवहारिक साइंस- साइकोलॉजी या रेलेवेंट बिहेवियर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन या एमबीए में एचआरएम

फ्रोड रिस्क मैनेजमेंट- कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएशन।

ट्रांसेक्शन मॉनीटरिंग टीं-हेड- सर्टिफाइड फ्रोड एग्जामिनर में CA/MBA या ग्रेजुएशन

कैसे करें आवेदन- इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 12 दिसंबर, 2019 तक का समय है। उम्मीदवारों के सलाह दी जाती है कि वो आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। ताकि कोई गलती ना हो पाए।