इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने अग्निशामकों के लिए सुरक्षा पाठ्यक्रम शुरु किया

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बृहस्पतिवार को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू)(Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIPU)) के सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट स्टडीज में फायर एंड सेफ्टी ऑडिट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरुआत की। यह भारत में अपनी तरह का पहला पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर के तकनीकी सहयोग से देश में अग्निशमन पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए पेश किया जाएगा ।

सिसोदिया ने कहा,‘‘आग से जीवन सुरक्षा भारत में सबसे चुनौतीपूर्ण और अहम मुद्दों में से एक रहा है। महानगरों में जन जागरूकता की कमी के कारण शहरी समूह, और भवननिर्माण के नियमों का पालन नहीं करने से यह और मुश्किल हो जाता है।” दिल्ली के शिक्षामंत्री सिसोदिया ने विश्वविद्यालय से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि यह पाठ्यक्रम समय के साथ विकसित और छात्रों में लोकप्रिय हो।(एजेंसी)