File Photo
File Photo

Loading

नयी दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) बृहस्पतिवार सात जनवरी को जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) की तिथि और आईआईटी (IIT) में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे । निशंक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों और जेईई एडवांस 2021 की तिथि के बारे में सात जनवरी को शाम 6 बजे घोषणा करूंगा। ”

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी जो 4 मई से शुरू होकर 10 जून को समाप्त होंगी । परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित होंगे । पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी । यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे । जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।(एजेंसी)