JEE Advanced Exam 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज, देखें ‘नवभारत डिजिटल’ पर

Loading

नई दिल्ली. इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, IIT) ने जेईई एडवॉन्स 2020 (JEE Advanced 2020) का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in  पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि, जेईई एडवॉन्स की परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को पूरे देश में आयोजित की गई है। 

दो चरणों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई है। पहला पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा पेपर शाम के ढाई बजे से साढ़े पांच बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। कैडीडेट्स नीचे बताए गए तरीके से अपना  एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in – पर विजिट करें। 
  • जेईई एडवॉन्स एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडीडेट्स को मोबाइल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि एंटर करके लॉगइन करना होगा। 
  • आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर लें। 
  • भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी सेव करके रख सकते हैं।