JEE Advanced 2020: परीक्षा के परिणाम घोषित, पुणे के चिराग फलोर अव्वल

Loading

नयी दिल्ली. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Result 2020)के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें पुणे के रहने वाले चिराग फलोर (Chirag Falor) अव्वल रहे। अधिकारियों के अनुसार, गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे। आईआईटी-दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिलाओं में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं।”

देश भर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित की थी। जेईई-मेन्स जो देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एक प्रवेश परीक्षा है, वह जेईई-एडवांस्ड के लिए एक पात्रता परीक्षा है।