JEE मेन्स का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, पढ़ें डिटेल

Loading

JEE Mains admit card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency,NTA) जेईई मेन्स परीक्षा, 2020 (JEE Mains examinations 2020) के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

15 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

बता दें कि, एनटीए द्वारा जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 को कराई जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट्स में बांटा गया है। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे की होगी, वहीं दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे के बीच होगी। एनटीए की आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि जेईई परीक्षा के 15 दिन पहले एडमिट कार्ट जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर ही रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी होती है।  

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

– आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in – विजिट करें। 

– होमपेज पर जेईई मेन्स एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। 

– डिस्प्ले स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा। 

– अपना लॉगइन और क्रिडेंशियल्स को डालिए। 

– जेईई मेन्स का एडमिड कार्ड दिख जाएगा। 

– एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके इसकी पीडीएफ कॉपी सेव कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर उसका प्रिंट आउट लिया जा सके।