जेईई मेन्स के परिणाम घोषित, 13 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये

    Loading

    नयी दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा कि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गए हैं, जिनमें 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। कुल 6,19,368 परीक्षार्थियों ने इसके लिये पंजीकरण कराया था। 

    सौ प्रतिशत अंक लाने वालों में दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा तथा काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल तथा जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथारवा अभिजीत तांबट तथा बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं।(एजेंसी)